Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमसंगठन की मजबूती से होगा समाज मजबूत : रंजीत कुमार शर्मा

संगठन की मजबूती से होगा समाज मजबूत : रंजीत कुमार शर्मा

अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) का जिला स्तरीय बैठक 18 जुलाई 2024 दिन गुरुवार को देरशाम सोहसराय स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ हुई।

मौके पर अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अब नाई समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। नाई संघ के पदाधिकारी गण गांव-गांव में जाकर अपने स्वजातीय लोगों को जागरूक बनाने और सांगठनिक कार्य का काम पुरजोर से किया जा रहा है। समाज का एक-एक व्यक्ति संघ से किसी न किसी रूप से जुड़ेगा, तभी समाज मजबूत होगा। संगठन मजबूत होगा तभी हम सब मजबूत होगें। उन्होंने कहा कि जिला में सदस्यता अभियान का कार्य लगभग पूरा हो गया है। आगामी माह में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा का जिलास्तरीय चुनाव राज्य पर्यवेक्षक के सहयोग से कराया जाएगा। नाई संघ का जिला सम्मेलन राज्य अध्यक्ष श्री देव किसुन ठाकुर के सहयोग से आयेाजन किया जाएगा।मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने ट्रेड यूनियन के बारे में विस्तार से समझाते हुए कहा कि ट्रेड यूनियन किसी व्यापार या पेशे में लगे श्रमिकों के संगठित संघ होते हैं। ये श्रमिकों के आर्थिक और सामाजिक कल्याण में रुचि रखते हैं और उनके अधिकारों और हितों को आगे बढ़ाने के लिए बनाए जाते हैं। भारत में ट्रेड यूनियनें ट्रेड यूनियन अधिनियम (1926) के तहत पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा- नाई समाज कामगार जाति है और यह समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है। हम सबकों मिलकर कुरीति मुक्त समाज बनाना होगा। अपने-अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और सशक्त समाज का निर्माण करें। नाई जाति अब बिहार में जाग चुकी है। अपने हक़ और अधिकार की मांग करने के लिए बराबर संघर्ष कर रही है। इतिहास गवाह है जहां एकता का अभाव हुआ है उसका पतन हीं हुआ है। इसलिए हमें विकास का रास्ता चुनने के लिए पहले एकता का रास्ता चुनना पड़ेगा।

संगठन की मजबूती से होगा समाज मजबूत : रंजीत कुमार शर्मा

मौके पर जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सैन ने कहा कि समाज में शिक्षा की बहुत कमी है उन्होंने सभी से आवाहन किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाए, बेटियों को जरूर स्कूल भेजें, भूखे रहकर भी अपने-अपने बच्चों को जरूर पढाए ताकि एक आदर्श भारतीय नागरिक बन सके। सभी आपस में मिलजुल कर रहें। अधिवक्ता सुबोध कुमार एवं सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में संघ के चट्टानी एकता को बरकरार रखने की जरूरत है। अब तमाम नाई समाज के लोगों को एक मंच पर गोलबंद होने का समय आ गया है। हम लोग गोलबंद होकर एक साथ मिलकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें समाज के विकास में एक जुटता का महत्व रहता है। बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष बबलू कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला निगरानी अध्यक्ष विक्रम कुमार, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला कार्यकारणी अशोक कुमार शर्मा, सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments