नशामुक्ति अभियान को लेकर मिला सोशल वारियर्स अवार्ड -2022 , लोगों ने दी बधाई !हिलसा ( नालंदा ) समाजसेवा के क्षेत्र में ख़ासकर नशामुक्ति को लेकर लगभग तीन दशक से अनवरत अभियान चलाने वाले हिलसा के समाजसेवी सह नालंदा ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव को पटना के गांधी संग्रहालय में “ सोशल वारियर्स अवार्ड – 2022 से सम्मानित किया गया . प्रेम यूथ फ़ाउंडेशन एवं विधि विमर्श के तहत आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए संस्थापक प्रेम कुमार ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से नशाखोरी के ख़िलाफ़ देश भर के छात्र – युवाओं के बीच अनवरत आंदोलन चलाने वाले डा. मानव सचमुच नौजवानों के प्रेरणाश्रोत हैं जिन्हें सम्मानित करते हुए संस्था को गर्व हो रहा है . विधि विमर्श के रणविजय सिंह ने कहा कि जब पूरा देश क़ोरोना से जूझ रहा था
उस समय भी डा. आशुतोष मानव लगातार जन अभियान चलाकर नागरिकों को सचेत करते हुए उनका उत्साह बढ़ाते रहे . इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला आइकॉन के रूप में भी लगातार जागरुकता अभियानचलाकर एक सफल सामाजिक योद्धा का दायित्व निभा रहे है जो अनुकरणीय उदाहरण है . जेल सुधार समिति के प्रांतीय अध्यक्ष डा. संजय पासवान ने डा. मानव को सम्मानित करते हुए कहा कि इनके द्वारा कई जेलों में जाकर गुटखा – तम्बाकू के ख़िलाफ़ पोस्टर प्रदर्शन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया जो समाज सुधार की दिशा में अनोखी पहल है .सम्मान मिलने पर गांधीवादी प्रेम कुमार के अलावा अधिवक्ता रणविजय सिंह , शिशुपाल कुमार, शैलेश सिंह , रामाधीन प्रसाद , मुकेश कुमार , सौरव कुमार, डा. योगेन्द्र प्रसाद , डा. रविंद्र कुमार सिन्हा , प्रो. अशोक कुमार , मधुसूदन कुमार , प्रो. सुरेंद्र प्रसाद समेत सैंकड़ों समाजसेवियों ने डा. मानव को बधाई दी है .