हिलसा में समाजसेवी डा. मानव ने किया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन !
हिलसा ( नालंदा ) शहर के मेन रोड सिन्हा मार्केट में बीते दिवस आमजन की सुविधाओं का ख़्याल रखते हुए “ केयर ३२ डेंटल क्लीनिक “ का शुभारंभ किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने फ़ीता काटकर किया .
मौक़े पर दंत चिकित्सक सह संचालक डा. निशांत कुमार ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस डेंटल क्लीनिक में नवीनतम मशीन की मदद से दांतोंमें होने वाले अनेक प्रकार की बीमारियों का सहज इलाज किया जाएगा. इसके साथ साथ नियमित रूप से कैंप लगाकर आम जन को लाभ पहुँचाया जाएगा . लोगों ने इस क्लीनिक के शुभारंभ होने पर ख़ुशी जतायी है . इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय कुमार विजेता, शिक्षाविद् देव कुमार पंकज , डा. शैलेंद्र सिन्हा, चुन्नू चंद्रवंशी , ऋषु पटेल, चंदन कुमार, संतोष कुमार पार्थ समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे .