समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने डॉ. विनीत लाल को मिले नये दायित्व के लिये बधाई दी है।अपने दो सदस्यीय टीम के साथ मिलकर नालंदा कॉलेज ,बिहारशरीफ के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनीत लाल को एक समिति द्वारा नोडल पदाधिकारी बनाये जाने पर माल्यार्पण कर उन्हे बधाई दी है ।और उनके सुखद भविष्य की कामना की है। मौके पर दीपक कुमार ने कहा कि डॉ. विनीत लाल सामाजिक सरोकार से जुडें रहते है ।वे व्यवहार कुशल व्यक्ति है। वे देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जे.एन.यू के विधार्थी रहे है ।बिहार राज्य एड्स नियन्त्रण समिति की तरफ से जारी पत्र मे कहा गया है कि देश के आजादी के 75 वे वर्ष को लेकर छात्रो के बीच पुरे शाल तीन चरणों प्रतियोगिता कराई जायेगी ।जिसकी तैयारी अभी से ही चल रही है।इस कार्यक्रम मे राज्य के 75 महाविद्यालय और 75 विद्यालय को शामिल किया गया है।नालंदा जिले मे एकमात्र कॉलेज नालंदा कॉलेज को चुना गया है ।इस पुरे कार्यक्रम मे डॉ. विनीत को समिति का जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। जहां प्रथम चरण मे प्रतियोगिता 12 अगस्त से शुरु होकर 20 अगस्त के वीच होना है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव करेगे। वही अंतिम चरण का प्रतियोगिता जनवरी से लेकर मार्च 2022 तक होना है।जिले मे पुरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाने के लिये संयोजन समिति बनी है।सभी प्रतियोगिता ऑनलाइन होगे।प्रतियोगिता के लिये तीन थीम को चुना गया है, जिसमे एड्स जागरुकता,रक्त दान जागरुकता और यक्ष्मा( टीवी )जागरुकता शामिल है।नालंदा कॉलेज को यक्ष्मा( टीवी )जागरुकता थीम दिया गया है। इस मौके पर समाजसेवी रवि कुमार ने भी डा. विनीत जी को बधाई दी है।
समाजसेवी दीपक कुमार ने डॉ. विनीत लाल को दी बधाई
0
302
RELATED ARTICLES