स्मार्ट सिटी की स्मार्ट तस्वीर, जल जमाव की समस्या से परेशान जनता को प्रतिनिधि दे रहे है अधिकारी से मिलने की सलाह – शहर के वार्ड 44 स्थित बैंक कोलोनी मे इन इन दिनों जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई तारणहार आगे नही आ रहे है। रात में मूसलाधार बारिश होने के कारण स्थिति और दैनीय हो गई है।
रांची रॉड से वाईपास निकलने वाला प्रमुख मार्ग पर पानी बहने लगा है। इस कारण पैदल चलना लोगों को दुश्वार हो गया है। मोटरसाइकिल सवार भी रिस्क लेकर पर करते है। इतना ही नही इस मुहल्ले के आलम यह है कि कई घरों में पानी भी घुस गया। के लोगों के वेसमेन्ट में भी पानी घुस जाने के कारण समान डूब गया है। मुहल्ले वासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद भी नगर आयुक्त से मिलने की सलाह देते है।