Sunday, December 22, 2024
Homeजिर्णोद्धारछह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, कलश यात्रा से होगी शुरूआत

छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, कलश यात्रा से होगी शुरूआत

बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले में प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज से छह दिवसीय कार्यक्रम शुरू, कलश यात्रा से की जाएगी शुरूआत| अम्बेर शेखाना स्थिति लगभग 100 साल पुराना शिवजी का मंदिर के जिर्णोद्वार कार्य पूरा होने के बाद अब प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरूवार से 6 दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।इसी क्रम में कल कलश यात्रा एवं वेदी पूजन से इसकी शुरूआत की जाएगी। शिवजी का मंदिर के जिर्णोद्वार के बाद इस मंदिर का नाम श्री शिव शक्ति मंदिर रखा गया है |मंदिर परिसर में शिव की भव्य प्रतिमा के साथ -साथ माता वैष्णो तथा पंचमुखी हनुमानजी की भी आकर्षक एवं भव्य प्रतिमा का स्थापना किया गया है |संगमरमर की मूर्तियों में गणेश जी ,सरस्वती जी ,लक्ष्मी जी ,कालीजी ,सीता-राम ,राधा-कृष्णा ,पार्वतीजी, ब्रह्माजी एवम विष्णु जी हैं |

छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, कलश यात्रा से होगी शुरूआत  छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू, कलश यात्रा से होगी शुरूआत

कार्यक्रम को लेकर मंदिर के आस-पास आकर्षक तरीके से सजावट किया गया है। बता दें की स्व. कमला देवी एवं स्व. चन्द्रीका प्रसाद के बड़े पुत्र सुनील कुमार द्वारा आपने माता पिता के याद में इस मंदिर का जिर्णोद्धार कराते हुए प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कराया जा रहा है। श्री कुमार ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 6 दिनों तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलश यात्रा एवं वेदी पूजन से इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा में 151 महिलाएं शामिल होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य पुरोहित काशी से आचार्य पंडित सुजीत कुमार द्विवेदी को बुलाया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय पुरोहित राकेश पाण्डेय सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि छह दिनों के दौरान गुरूवार को कलश यात्रा एवं वेदी पूजन, शुक्रवार को जलाघिवास एवं धन्याघिवास, शनिवार को फलाघिवास, पुष्पाघिवास एवं धनाघिवास, रविवार को शोभा यात्रा, सोमवार को प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा, हवनपूजा एवं पूर्णहुती और मंगलवार को भजन किर्तन एवं भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments