Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालनालन्दा जिले के बेन प्रखंड अन्तर्गत छः शय्या वाले अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल

नालन्दा जिले के बेन प्रखंड अन्तर्गत छः शय्या वाले अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल

नालन्दा जिले के बेन प्रखंड अन्तर्गत छः शय्या वाले अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल सैदपुर मे पिछले दो वर्षों से करोड़ों रुपए से बने भव्य अस्पताल डॉक्टर और मेडिकल एवं अन्य स्टाफ के इंतजार में प्रतिदिन सैकड़ों रोगियों को बेइलाज लौटते देखकर शर्मशार महसूस कर रहा है।ज्ञातव्य है कि पूर्व जिला पार्षद स्वर्गीय रामनरेश प्रसाद सिंह “भोला” अपने गांव सैदपुर में 1983-84 में ही इस अस्पताल का सरकारी स्वीकृति प्रदान करवाने में सफल रहे थे।उन्होंने खुद अपना निजी जमीन और ग्रामीणों से खरीदकर भी एवं दान लेकर अस्पताल के लिए समुचित जमीन को दान दिए थे।तत्पश्चात उनके प्रयास से 1985-86 में इस अस्पताल का भव्य सरकारी भवन बनवाया गया था।नालन्दा जिले के बेन प्रखंड अन्तर्गत छः शय्या वाले अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल

परंतु डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के नहीं आने से भवन जर्जर होकर ढहने लगा।पुन: स्व.रामनरेश प्रसाद सिंह “भोला” के प्रयास से वर्तमान अस्पताल भवन का स्वीकृति 2014 में मिला।परन्तु इस नए अस्पताल भवन का विभिन्न व्यवधानों के उपरांत 2020 में बनकर तैयार हो गया था।फिर भी आज तक डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ के नहीं रहने से ग्रामीणों में और रोगियों में भयंकर आक्रोश है की यह भव्य अस्पताल भवन भी अनुपयोगी रहने पर‌ पूर्व अस्पताल भवन के तरह ही ढ़हकर समाप्त हो जाएगा।अब भोला बाबू हैं भी नहीं कि फिर से अस्पताल बनने का उम्मीद करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments