नगर आयुक्त बिहार शरीफ नगर निगम सह प्रबंध निदेशक बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत धनेश्वर घाट पोखर का हो रहे जनाधार कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया यह कार्य बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा लघु सिंचाई प्रमंडल बिहारशरीफ को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त कर कराया जा रहा है इस योजना अंतर्गत निम्न कार्य किए जा रहे हैं अत्याधुनिक कैफेटेरिया का निर्माण एवं लोगों को बैठने की समुचित व्यवस्था धनेश्वर घाट पोखर में मुख्य तीन द्वार का निर्माण किया जाएगा जिसमें से दो का कार्य पूरा किया जा चुका है
चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है और उस पर आकर्षक पेंटिंग भी करवाई जा रही है शौचालय के निर्माण के साथ-साथ पाथवे हेतु टाइल्स लगाए जा रहे हैं घाट पर सैंड स्टोन का कार्य किया जा रहा है साथ ही 35 लाइट का अधिष्ठापन और View deck का निर्माण भी करवाई जा रही है सभी कार्य लगभग किए जा चुके हैं शेष कार्य छठ पर्व के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएंगे पोखर में साफ पानी हेतु बोरिंग का विस्थापन किया गया है और छठ महापर्व को देखते हुए साफ पानी भरने कार्य करने के लिए संवेदक एवं कार्यकारी एजेंसी को निर्देश दिया गया है इस तालाब को जनाधार कार्य में लगभग 1.39 करोड़ रुपए लागत से की जा रही है