Saturday, December 21, 2024
HomeUncategorizedडी0आर0सी0सी, नालंदा के सिंगल विंडों ऑपरेटर/ मल्टीपरपस असिस्टेंट 14.03.2023 से 17.03.2023 तक...

डी0आर0सी0सी, नालंदा के सिंगल विंडों ऑपरेटर/ मल्टीपरपस असिस्टेंट 14.03.2023 से 17.03.2023 तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगें

बिहारशरीफः-जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र नालंदा के कर्मियों की मांगे सरकार के तरफ से पूरी नहीं होने और लागातार विभागीय आश्वासन देने के बावजूद इन कर्मियों की मांगे सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जा रही है जिसके कारण बिहार राज्य सिंगल विंडों ऑपरेटर/मल्टीपरपस असिस्टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष के ज्ञापन के आलोक में सभी जिलों के जिला अध्यक्ष को आदेशित किया गया है कि सरकार हमलोगों की मांगे को पूरी नहीं करती है, तो राज्य के सभी जिलों में पदस्थापित जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपस असिस्टेंट दिनांक 14.03.2023 से 17.03.2023 तक चार दिवसीय हडताल करेंगे।

वही बिहार राज्य सिंगल विंडों ऑपरेटर/मल्टीपरपस असिस्टेंट संघ के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा संविदा कर्मियों के लिए गठित चौधरी कमीटी की सिफारिशों को सभी विभागों में लागू कर दिया गया है, लेकिन उसी स्तर से तालुक रखने वाले कर्मी जो माननीय मुख्यमंत्री जी का अति महत्वकांक्षी योजना 7 निश्चय योजना ‘‘आर्थिक हल युवाओं को बल’’ योजना जिसका क्रियान्यवन राज्य के सभी अड़तीसों जिलों पदस्थापित जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र के कर्मी सिंगल विंडों ऑपरेटर/मल्टीपरपस असिस्टेंट के द्वारा क्रियान्यवन किया जा रहा है और उनको इस सुविधा से वंचित रखा गया है, इसलिए हमसभी की मांगे है कि हमलोगों के उपर भी चौधरी कमीटी की अनुशंसाओं को लागु करने, वेतन में बढ़ोतरी, व दिब्यांग कर्मियों के प्रति मानवता के आधार पर उनके गृह जिले में पदस्थापित करने एवं सामान्य कर्मियों को भी अपने गृह जिला के आस-पास के जिलों में पदस्थापित करने की मांग को लेकर यह हड़ताल किया जा रहा है। और अपने मांगों के प्रति डी0आर0सी0सी के जिला स्तरीय सभी सदस्यो एव सभी सिंगल विंडों ऑपरेटर/मल्टीपरपस असिस्टेंट ने हस्तलिखित सहमति पत्र देकर सरकार के द्वारा हम सभी की मांगे पूरी नही करने कि स्थिती में हड़ताल पर जाने हेतु सहमती जताई है।डी0आर0सी0सी, नालंदा के सिंगल विंडों ऑपरेटर/ मल्टीपरपस असिस्टेंट 14.03.2023 से 17.03.2023 तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगें
वही संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार विघार्थी का कहना है कि हमलोगों के द्वारा सरकार एवं विभाग के पास अपने मांगों को लेकर कई बार पत्राचार, वार्ता एवं एक सप्ताहक तक शातिंपूर्ण तरीके से काली पटटी इत्यादी लगाकर विरोध किया जा चुका है, इसके बावजूद अभी तक विभाग के अधिकारियों के तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
जिला सचिव श्रीमति गीताजंली सिन्हां का कहना है कि चार दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार हमलोगों की मांगे पूरी नहीं करती है, या किसी भी तरह का कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखाती है तो हमलोग राज्य के सभी जिलों में सभी सिंगल विंडो ऑपरेटर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर भी जाने को मजबूर हो जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments