Monday, December 23, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़गायक गणेश कुमार अक्षत जी के नवरात्रि में देवीगीत एल्बमो का अंबार,

गायक गणेश कुमार अक्षत जी के नवरात्रि में देवीगीत एल्बमो का अंबार,

हर साल की तरह इस साल भी गायक गणेश कुमार अक्षत जी के नवरात्रि में देवीगीत एल्बमो का अंबार, नालंदा जिला बिहार शरीफ़ के कलाकारो में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहनेवाले और मगही भोजपुरी के सबसे सीनियर एक्टर, कोरियोग्राफर व गायक गणेश कुमार अक्षत जी का इस बार भी दुर्गा पुजा के शुभ अवसर पर देवी गीत पुरे भारत मे बज रहा है, जल गए ज्योत (रवानी फिल्म्स), मनमोहनी मैय्या(हर्ष मधुकर फिल्म्स),जाहो बजरिया लाहो चुनरिया (vs भोजपुरी) सभी गाने का म्युजिक एल्बम यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं, जिसे आप लोग देख व सुन सकते हैं! इसके साथ ही बहुत सारे गाने की शूटिंग निर्देशक, व नृत्य निर्देशक के तौर पर ख़ुद अभिनय का जलवा बिखेरते हुए गानों में काम किया, आपको बता दें की रामनवमी के शुभ अवसर पर इनके द्वारा गाया हुआ एक भक्ति गीत “श्री राम का रंग है भगवा है”पुरे देश में बजा और लाखो व्यूज़ मिले और यह गीत रिल्स पर वायरल है वैसे ही “जल गए ज्योत” देवीगित भी पुरे देश में वायरल हो रहा है! आपलोग इनके गीत यूट्यूब पर जाकर जरूर सुने व देखे, नमस्कार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments