*शरद राय यह समय पुरस्कार और मान्यताऐं दिए जाने का है, विभिन्न क्षेत्रों में लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए उनको सम्मानित किए जाने का समय है। कोरोना की वैश्विक महामारी ने जहां लोगों को निराशा से घेर दिया है, हमसे हमारे तमाम लोगों को छीन लिया है, वहीं इस आपदा की घड़ी में भी बहुत से ऐसे लोग रहे हैं जो अपने सृजन से लोगों को आश्चर्य चकित किए हैं। ऐसे ही एक गायक- कम्पोज़र हैं सत्यम आनंदजी ! जिनकी भजन और गजल गायकी की चर्चा इनदिनो दुनिया भर में की जाने लगी है। पिछले दिनों उनको भारत रत्न डॉ- एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड से नवाजा गया है। भारत निर्माण फाउंडेशन द्वारा आयोजित “भारत रत्न डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड 2021” का पुरस्कार वितरण समारोह इस्कोन आडिटोरिम जुहू मुम्बई में गत 5 दिसम्बर को सम्पन्न हुआ।
इस सम्मान समारोह में फ़िल्म, कला और सामज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाता है और पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम की ट्रॉफी प्रदान की जाती है। अवार्ड पानेवालों में इनदिनों तेजी से चर्चा में आए गजल गायक सत्यम आनंदजी भी हैं। हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुडी कई और शख्सियतें भी इस समारोह में उपस्थित थी। संगीतकार अनु मलिक, गायक उदित नारायण, गायिका- अभिनेत्री सलमा आगा अभिनेत्री-दीपशिखा, मॉडल एकता जैन, स्टैण्डप कॉमेडियन सुनील पाल, निहारिका रायजादा, मधुश्री, विधायक भारती लवेकर, बुद्धाजंली से जुड़े युवा व्यवसायी- कैलाश मासूम और सांसद डॉ. (प्रो.) किरीट सोलंकी आदि की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ और उन्हें डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम की ट्रॉफी प्रदान की गई।
भजन और ग़ज़ल गायन के लिए सुर्खियों में रहने वाले सत्यम आनंदजी ने बताया कि वह एपीजे कलाम साहब के जबरदस्त फैन रहे हैं। पूरे लॉकबंदी के दौरान सत्यम आनंदजी और उनकी टीम ने फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से अपने लाखों प्रशंसकों और चाहनेवालों का मनोरंजन किया है और ग़ज़लों की लुप्त होती शैली को पुनर्जीवित करने का एक कारण दिया है। गायक-संगीतकार सत्यम आनंदजी ने पूरी महामारी में, दुनिया भर के 50 से अधिक लेखकों द्वारा लिखी गई सुंदर ग़ज़लों की रचना और गायन किया है। उस दौर में जब कोविड से लोग त्रस्त थे सत्यम ने एक प्रेयर एलबम गाया और कम्पोज किया था- ‘भगवन मेरे भगवन’ जिसमे उनके साथ अनूप जलोटा, सुदेश भोसले, मधुश्री और डॉ.सोमा घोष ने अपनी आवाज दिया है। अवार्ड से नवाजे जाने के बाद सत्यम ने कहा कि वे एपीजे कलाम से बहुत प्रभावित रहे हैं।