Saturday, December 21, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़नालंदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान

नालंदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान

नालंदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान

 

नालंदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान  नालंदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान

एनएसएस नालंदा कॉलेज के द्वारा नालंदा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कॉलेज में लगे ‘वॉल ऑफ डेमोक्रेसी’ पर छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को संदेश के रूप में लिखा एवं हस्ताक्षर करके शत प्रतिशत मतदान करने में सहयोग देने का प्रण लिया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने इस बारे में बताते हुए कहा कि इस तरह के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने-अपने परिवार में एवं क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। मतदान हमारा अधिकार है हम सबको इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये। उन्होने कहा हमारे महापुरूषो द्वारा स्वंतंत्रता के बाद जिस समाज की कल्पना की गई थी, उसको बनाने के लिए मताधिकार से अच्छे नेताओ का चयन करे। देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए, वैश्विक स्तर पर भारत का मान बढ़ाने के लिए, शैक्षणिक एवं तकनीकी उन्नति के लिए, कृषि, उद्योग एवं रोजगार के लिए, महिला सुरक्षा के लिए सभी लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने भी कॉलेज के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि देश में सबसे कम मतदान बिहार में होती है इसलिए युवाओं की जिम्मेवारी है कि प्रदेश में इस बार लोगों को जागरूक करके अधिकतम मतदान करायें। हस्ताक्षर अभियान में कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन, राजनीति विज्ञान के डॉ श्रवण कुमार, डॉ जगमोहन कुमार, डॉ राहुल कुमार, भूगोल की डॉ प्रीति रानी, भौतिकी के डॉ शशांक शेखर झा, प्राचीन इतिहास के डॉ संजय कुमार, डॉ संजीत कुमार, उर्दू विभाग के डॉ शाहिदूर रहमान ने भी भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments