हिंदी भोजपुरी फिल्म छोरा नं 1 का शुभ मुहूर्त समाजसेवी ममता सिंह जी ने गणपति पुजन कर किया!! इस मौके पर उन्होने बताया कि गणेश कुमार अक्षत नालंदा जिला के प्रतिभावान कलाकार हैं!! इन्होंने अपनी कोरियोग्राफी और परफॉर्मेंस से हजारों लाखों लोगो को एंटरटेन किया है, उम्मीद करती हूं, छोरा नं 1 फिल्म के माध्यम से और कुछ अलग दर्शको को दिखाएंगे! और साथ ही नालंदा जिला के कलाकारों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा! मौके पर सह निर्माता श्रवण कुमार ने भी बताया कि जिले मे टैलेंट की कमी नहीं है! बस उन्हें सही मौका और मंच मिलना चाहिए!
जिले के वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा जी ने गणेश कु. अक्षत को आशीर्वाद दिया और कहा इसे मै बचपन से जानता हूं चूंकि ये मेरे दोस्त का भतीजा और मेरे जिले का टैलेंटेड बच्चा है!इस फिल्म की शूटिंग बिहार और मुंबई के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी! शुभ मुहुर्त के समय संजय कुमार डिस्को व समाज सेवक बंटी जीऔर कुणाल जी भी मौजूद थे! और साथ ही फिल्म की टीम मेंबर कोरियोग्राफर रितेश राज, एक्टर सूरज नायक,मुस्कान,निवास, सोहित, पप्पू जी, अमित और भी गणमान्य लोग मौजूद थे! चूंकि विदित जानकारी हो की गणेश कु. अक्षत जिले के सुपर स्टार कोरियोग्राफर और परफॉर्मर है! जिनके डांस और एक्टिंग के लाखो दीवाने हैं!