Sunday, December 22, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़श्री समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित...

श्री समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए

बिहार सरकार के उद्योग मंत्री माननीय श्री समीर कुमार महासेठ के कर कमलों द्वारा अशोका अवार्ड से सम्मानित हुए हृदय यादव को सोन भवन पटना में ओयोजित 23 वाँ बिहार अवार्ड सेरोमणी के अवसर पर नालन्दा जिला के बिहार शरीफ प्रखण्ड के मधड़ा निवासी स्व० रामजी गोप के प्रथम सुपुत्र श्री हृदय यादव अपने शारीरिक रूप से 85% दिव्यांग है जिन्होंने अपने बलबूते एवंअच्छे सोच विचार कर राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांगजन विधवा वृद्धजन लाचार शोषित वंचित दबे कुचले गरीब गुरवा तमाम लोगो को भारत के सभी राज्यो मे जा जाकर लोगो को जागरूक करना अपने हक अधिकार के प्रति एवं सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एव सरकार के मुख्य धारा से जोड़ना एवं उनके साथ हमेशा खड़ा रहना यह एक उत्कृष्ट कार्य है इसे देखते हुए बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री माननीय समीर कुमार महासेठ जी के कर कमलो द्वारा श्री यादव को अशोका अवार्ड से सम्मानित किया गया जो देश राज्य जिला प्रखण्ड पंचायत एव गाँवो के लिए काफी गैार्बान्वित पल हैं ईस अवार्ड सेरोमणी मे बिहार सरकार के फॉर्मर कमिश्नर दिव्यांगजन एवं बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग डिप्टी सेक्रेटरी महोदय बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के O S D महोदय अनेको राज्य स्तरीय आला अधिकारी एव मंत्रीगण विधायक गण एव लगभग 500 दिव्यांगजन प्रतिनिधि मौजुद थे श्री यादव को अशोका अवार्ड मिलने पर राज्य भर प्रशासनिक पदाधिकारी एव समाजसेवी प्रतिनिधि एवं दिव्यांगजनो ने ढेर सारी बधाई एव शुभकामना दी है साथ ही साथ श्री हृदय यादव को बहुत सारे राज्य एव जिला स्तरीप अवार्ड मिल चुका है जैसे २०२० मे पतंजलि अवार्ड 2021 महात्मा बुद्ध अवार्ड 2022 बिहार गौरव अवार्ड 2023 मे अशोका अवार्ड जिला स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुके हैं यह सभी पुरस्कार पाने के लिए श्री यादव को देश भर दिव्यांगजनो ढेर सारी बधाई और शुभकामना दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments