श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति का शनिवार को भव्य भंडारा आ आयोजन – विषय : मतदान के दिन 25.05.2024 दिन शनिवार को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन।
मतदान को देखते हुए 25.05.2024 को श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति भुताहा तालाब रांची के अध्यक्ष श्री शंकर दुबे के द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। आप सभी मतदाताओं एवं माता रानी के भक्तों से निवेदन है कि मतदान करने के बाद आप सभी भंडारा का प्रसाद दोपहर 1:00 से आकर ग्रहण करें। जैसा कि आप सभी को पता है, प्रत्येक शनिवार को श्री शंकर दुबे के द्वारा भोग का वितरण किया जाता है। मतदान का दिन होने के कारण विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है अतः आप सभी से निवेदन है कि सभी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता मतदान जरूर करें क्योंकि दान में सबसे बड़ा दान मतदान है और यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और हमारी जिम्मेदारी और धर्म भी है आइए हम सभी मिलकर सत प्रतिशत मतदान करें और विकसित समृद्ध और शक्तिशाली राज्य और देश बनाने में एक जागरूक मतदाता एवं सहायक की भूमिका अदा करें। 25.05.2024 को सभी श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के पदाधिकारी आपके स्वागत में तत्पर रहेंगे।