Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमश्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर...

श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

नालंदा के नूरसराय प्रखंड अंतर्गत सैदी गांव में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार और जद(यू) के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद के अलावा सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. स्व भूषण प्रसाद को ज़िला और प्रखंड स्तर पर कृषि के क्षेत्र में कई सम्मान मिल चुके हैं. इसके पीछे उनका मकसद ही था कि वे कृषि के क्षेत्र में भी लोग अपने आय के श्रोत को बढ़ा आत्मनिर्भर बन सकते हैं. आज उनकी पहली पुण्यतिथि थी.

श्रवण कुमार ने कृषक स्व. भूषण प्रसाद की मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि दी.

उसी मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने उनके मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान पत्रकारों द्वारा सूबे में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा पूरा देश क्राइम फ़्री नहीं हो सकता है. जो लोग जंगलराज की बात करते हैं. उनके शासन वाले राज्यों में अपराध की क्या स्थिति है? चाहे यूपी हो या फिर एमपी का हाल देखिए. साथ ही यह भी कहा कि अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है, उसे रोकने और वैसी घटनाएं दुबारा न हो इसके लिए सरकार योजना भी बनाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments