मोहम्मदपुर गांव में श्रमदान करने वाले को गूंज सी एफ डब्ल्यू किट देकर किया गया सम्मानित।। श्रमदान किया जो मानव समाज के बीच सम्मानित किया जाएगा पुरुषोत्तम कुमार।। अस्थावां मोहम्मद पुर गांव में श्रमदान करने वाले श्रमदानियों को उत्साहित करने हेतु श्रमदान को बढ़ावा देने में सहयोग के लिए आज बिहार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में लोगों के साथ आपसी सहयोग से किया जा रहा है ईसी क्रम में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज पटना के अरुण उपाध्याय जी के सहयोग सेम् मोहम्मद पुर गांव श्रमदानियों को उत्साहित सम्मानित करने हेतु गूंज सी एफ डब्ल्यू किट देकर किया गया। पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को बताया कि यह कार्य क्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में श्रमदान करने वाले श्रमदानियों को बिहार राज्य के कई जिलों में मानव अपने आस पास स्वच्छ वातावरण निर्माण कर अपने समाज में श्रमदान कर अपने हित के साथ अपने बच्चों को स्वच्छता अभियान और पढाई के साथ श्रमदान के लिए आगे बढ़ाया जाए ताकि अपने पुर्वजों के द्वारा किया गया कार्य और बताया गया रास्ता पर चलें। आज ही नहीं कल भी जो श्रमदान किया है समाज के बीच सम्मानित किया जाएगा । समाज हित और देश राज्य हित घर में बैठकर नहीं घर से बाहर निकल कर स्वयं किया जाता है और समाज के लिए सम्मान प्राप्त करते हैं।आए हम सब मिलकर अपने रोजमर्रा ज़िन्दगी से समय निकाल कर श्रमदान को बढ़ावा दे। छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर अपने समाज के लिए स्वयं करने पर विचार किया जाएगा तो हम सब समाज और परिवार को सुख शांति समृद्धि कि ओर बढ़ेंगे।आईए हम सब मिलकर गूंज के आवाहन पर श्रमदान को बढ़ावा देने में सहयोग करें। ईस कार्य क्रम में राजो दास जोगिंदर रविदास मंती देवी बिक्की कुमार के साथ कई लोग शामिल थे