बिहार शरीफ 16 मई 2021 ,नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने वर्चुअल मीटिंग व्यवसायियों के साथ की
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला न करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण लॉकडाउन की अवधि 16 मई से 26 मई तक कर दी गई है । बैठक में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के गाइड लाइन को पंक्तिवध पढ़कर अध्ययन किया गया। उपस्थित सभी व्यवसायियों नेअपनी अपनी बात रखी। श्री अकेला ने कहा कि गाइडलाइन के आलोक में निर्माण सामग्री गिट्टी, बालू, सीमेंट, छड़ ,टाईल्स, मार्बल,सेनेटरी जैसे निर्माण सबंधी हार्डवेयर बीज और खाद की दुकानें सप्ताह में 2 दिन सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6:00 से 10:00 बजे पूर्वाहन तक ही खुली रहेगी। वर्चुअल मीटिंग में दीपक भदानी ,नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सचिव जवाहरलाल गांधी, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ,सह सचिव रंजय कुमार सिंह इत्यादि लोग भाग लिया।