शिव शक्ति मंदिर में शिव की बारात बड़े भव्य तरीके से निकल गई
स्थानीय बिहार शरीफ के आम्बेर में स्थित शिव शक्ति मंदिर में बड़े ही धूमधाम से शिवरात्रि का पूजा अर्चना किया गया साथ ही साथ शिव जी की बारात निकाली गई इसमें आकर्षक झांकियां का समागम देखा गया पार्वती के रूप में सृष्टि तथा शिव जी के रूप में राज्य मोहल्ले के ही बच्चों को बनाएगी जो काफी ही सुंदर और खूबसूरत लग रहे थे इनकी शिव पार्वती की जोड़ी बैंक में देखते बन रही थी हजारों हजार की संख्या में शिव जी की बारात लेकर लोग बिहार शरीफ के कई इलाकों में भ्रमण किया माता एवं बहनों ने इस भाव या शिव बारात की शोभा बढ़ाई और भगवान शिव की आराधना में झूम-झूम के नाश्ते दिखे