रहुई प्रखंड के मिर्जापुर में गुरूवार को शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती धूम-धाम से मनाई गई। शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बिचार पर चलने का बात कही जयंती समारोह में रहुई प्रखंड के जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष संजय कुमार पटेल उर्फ राकेश मुखिया सहित प्रखंड के जदयू के तमाम सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं राकेश मुखिया ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए शहीद जागदेव प्रसाद के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह किया।
और उन्होंने कहा कि पहला गैर कांग्रेसी सरकार के पुरोधा जगदेव बाबू पत्रकारिता से अपना जीवन शुरू किया और बेबाकी से समाज के समस्याओं को रखा। समाज में समानता व असमानता को दूर करने के लिए बच्चों को पढ़ाएं और पढ़वाये तभी जगदेव बाबू को सच्चा सम्मान होगा। वहीं जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि जगदेव बाबू मानव नहीं एक विचारधारा का नाम है। कुछ लड़ाई लड़ी गई है बहुत लड़ना अभी बाकी है।
लोगों को संगठित होने की जरूरत है। इस मौके पर इस मौके पर रहुई प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम उप प्रमुख राकेश रंजन जदयू नेता विजय सिंह सुनील सिंह परमिंदर कुमार जदयू नेत्री रानी देवी लल्लन प्रसाद के अलावे कई जदयू नेता मौजूद रहे
।