संत निरंकारी मंडल ब्रांच राजगीर यूनिट नंबर 1495 के सेवादल महापुरुषों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आर्य समाज मंदिर राजगीर के परिसर में किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय संचालक बीके चौधरी ने कहा कि आज के परिवेश में जहां एक ओर मानवता की बात तो सभी करते हैं
लेकिन मानव सेवा से दूर हट रहे हैं इसलिए संत निरंकारी मंडल मानव सेवा को बढ़ावा देता है साथ ही अपने सेवादल भाई बहनों को अनुशासन में रहने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर सेवादल इंचार्ज भीम चौधरी, महिला सेवा दल इंचार्ज अनिता कुमारी गुप्ता, ब्रांच के मुखी रामविलास प्रसाद, सेवादल मुकेश कुमार, अलीशा बहन, रीता बहन, निर्मला बहन सहित महिला सेवादल 22 एवं पुरुष सेवादल 25 कुल 47 लोग सेवादल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं इस सेवादल प्रशिक्षण शिविर का समापन कल होगा।