नालंदा न्यूज- सोमवार को हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के आलावे आम लोगों में 60 वर्ष से उपर एवं क्रोनिकल डिजिज वाले लोगों के लिए दो सत्र पर टीकाकरण शुरू किया गया। लेकिन लैपटॉप समस्या को लेकर सेशन साईट घिरा रहा। 5 घंटा सत्र आयोजित होना था लेकिन मात्र ढाई घंटा ही टीकाकरण हुआ। इस दौरान मात्र 60 लोगों का ही वैक्सिनेशन हो पाया। 12 बजे से सत्र शुरू होना था लेकिन करीब डेढ़ बजे शुरू किया गया। इसके बाद लैपटॉप को लेकर हुए विवाद के कारण दोपहर में करीब 1 घंटा टीकाकरण बाधित रहा। आम लोगों के लिए सत्र आयोजित होने के कारण दुर-दुर से बुजुर्ग लोग टीका लेने पहुंचे थे। लेकिन टीका के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। इस कारण क्रोनिकल डिजिज एवं 60 साल से उपर के लाभार्थियों में काफी आक्रोश दिखा। पीएचसी मैनेजर कुणाल कुमार ने बताया कि सत्र स्थल पर प्रतिनियुक्त डाटा ऑपरेटर को अपना लैपटौप लेकर आना होता है। सोमवार को दो सत्र आयोजन किया गया था। एक जीवन ज्योति हॉस्पीटल और दुसरा सदर अस्पताल। सदर अस्पताल पर मनोज कुमार को नियुक्त किया गया था लेकिन उनका लैपटॉप खराब रहने के कारण निबंधन काउंटर से लैपटॉप लाया गया था। दो बजे डियुटी समाप्त होने के कारण निबंधन काउंटर पपर कार्यरत डाटा ऑपरेटर अपना लैपटॉप ले जाने लगे। इसी कारण विवाद हुआ था। हलांकि बाद में जीवन ज्योति में कम लाभार्थी रहने के कारण एक ही सत्र में समाहित कर वहां से लैपटॉप लाकर काम शुरू किया गया।
लैपटॉप समस्या में घिरा सेशन साईट, मात्र 60 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन
0
49
RELATED ARTICLES
- Advertisment -