Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानदिव्यांगों की सेवा सच्ची सेवा - सांसद कौशलेंद्र

दिव्यांगों की सेवा सच्ची सेवा – सांसद कौशलेंद्र

दिव्यांगों की सेवा सच्ची सेवा सांसद कौशलेंद्र- दिव्यांगों को और जागरूक करने की जरूरत – विधान पार्षद रीना यादव |
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं बिहार सरकार के सहयोग से आज बिहार शरीफ के सोगरा स्कूल के मैदान में दिव्यांगों के बीच निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया. दिव्यांग जनों हेतु भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत यह उपकरण वितरण किया गया. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव दिव्यांगों के बीच क्या सहायक उपकरण का वितरण किया. इस मौके पर कुल 1160 लोगों के बीच 1950 उपकरणों का वितरण की प्रक्रिया शुरू की गई आने वाले दिनों में और सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर इसका वितरण किया जाएगा. इन उपकरण पर करीब 1 करोड़ 42 लख रुपए खर्च किए गए हैं. ज्ञात होगी नालंदा के सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने इस कैंप के लिए काफी परिश्रम और मेहनत किए थे उसी का परिणाम आज सबके बीच है। इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि दिव्यांग जनों को इस योजना के माध्यम से लाभ मिलेगा और समाज में अपने जीवन को सुगम बना सकेंगे.

दिव्यांगों की सेवा सच्ची सेवा - सांसद कौशलेंद्र

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का नियम 80% दिव्यांगों के बीच बाइक उपकरण वितरण करना वहीं राज्य सरकार की ओर से 60% दिव्यांगों के बीच बाइक उपकरण वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहतजिन लोगों का चयन पहले हो चुका है उन्हें आज वितरण किया गया है. बचे लोग जिन्हे यह उपकरण अभी प्राप्त नहीं हुआ वैसे लोगों को भी घबराने की जरूरत नहीं है. वे लोग अपना नाम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सांसद ने यह भी बताया कि बहुत जल्दी सरकार के द्वारा बायो श्री योजना भी चलाई जाएगी जिसमें 60 वर्ष से अधिक वाले लोगों के लिए जो कई प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित होंगे उन्हें भी उपकरण वितरण किया जाएगा. इस मौके पर विधान परिषद रीना यादव ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों के द्वारा दिव्यांगों के बीच उपकरण वितरण करने का काम किया जा रहा है. जरूरत है उनको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की. हालांकि उन्होंने कहा कि इन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरत है प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो सके. उन्होंने कहा कि जो छूटे हुए लोग हैं उन्हें भी इस प्रकार का उपकरण मिल सकता पाएगा. वे भी स्वावलंबी बनेंगे और समाज में अपने उपस्थिति का दर्ज कर सकेंगे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक दिव्यांग नालंदा किरण कुमारी ने की। आगत अतिथियों का स्वागत अशोक कुमार सीनियर मैनेजर एवं यूनिट हेड एल्मिको ,भुवनेश्वर ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र कुमार ढाल, जदयू के जिला अध्यक्ष सह दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य मो अरशद, जिला 20सूत्री के सदस्य जनार्दन पंडित, प्रखंड 20सूत्री के पूर्व अध्यक्ष सह बिहार शरीफ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुशवाहा, दूरसंचार सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी, जिला अनुश्रवण सह निगरानी समिति के सदस्य अमित कुमार उर्फ रिकी, नीतीश कुमार वार्ड पार्षद रंजय कुमार वर्मा, आशीष कुमार, वार्ड पार्षद अली अहमद मोहम्मद मिराजुद्दीन आदर्श इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक कुमार मंगलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments