सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हेमन ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई जिसमें पहला मैच नालंदा और नवादा के द्वारा खेला गया है । वही इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को जदयू नेता भवानी सिंह ने जर्सी दिया और हौसले को बढ़ाया और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी इस मौके पर नालंदा जिला अध्यक्ष क्रिकेट संगठन विजय कुमार मौजूद रहे ।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए जदयू नेता भवानी सिंह ने बताया कि 16 सदस्य टीम नालंदा से पटना के लिए कल ही मोइनुल हक स्टेडियम पटना पहुंच गए थे जहां आज नवादा और नालंदा की मैच शुरू किया गया नालंदा जिला से टीम के कप्तान करने के लिए वीर प्रताप सिंह पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने 243 रन बनाई जिसमें नवादा की टीम 7 रनों से मैच हार गई वही नालंदा की ओर से सबसे अधिक रन नमन ने 56 रन लगाएं और नालंदा की टीम को जीत दिलाई