Monday, December 23, 2024
Homeअभियानबाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन l

बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन l

बिहार वॉटर डेवलपमेंट सोसायटी सेवा केंद्र कुर्जी, पटना द्वारा हमारी पाठशाला परियोजना फेज -3 के अंतर्गत जीवन शिक्षा विकास केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक, समुदाय, पंचायत, सरकार एवं अन्य हितधारक समूह के साथ बाल अधिकार पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सृजन डांस अकादमी सिलाव में किया गया l हमारी पाठशाला परियोजना समन्वयक श्री अनु कुमारी जी ने कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों का अभिभावको समुदायगणो को अपनी संस्था की ओर से हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया तत्पश्चात सामूहिक मनन चिंतन ईश्वर की स्तुति करते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती अमृता कुमारी प्रखंड श्रम प्रवर्तक पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार श्रम प्रवर्तक सिलाव , अजीत कुमार सिंह उर्फ भैया अजीत ब्रांड एंबेसडर सिलाव एवं राजगीर, श्री चंद्रमौली शर्मा प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सिलाव नागेश्वर सर परियोजना समन्वयक एवं श्री मिथिलेश मांझी, विकास मित्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया lबाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन l

मौके पर श्रीमती अमृता कुमारी जी ने संस्था के कार्यों में आमंत्रण करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के संबंधित अधिकारों को अवगत कराते हुए छोटे बच्चों से काम नहीं करने एवं गैर कानूनी कानून की बातें कहते हुए अभिभावकों को हमेशा बच्चों को सम्मान देने की बातें कही l परियोजना संबंधी श्री नागेश्वर सर जी ने संस्था का स्थापना से वर्तमान में किए गए कार्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था द्वारा समुदाय के अभी वंचित परिवारों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर(b wds) पथ दर्शक कर रही है की बातें कहीं l इसके साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं बच्चों के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए समुदाय, अभिभावकगणो को अधिकार के साथ अपना कर्तव्य का भी निर्वहन करने की बातें कहीं सृजन के बच्चों के द्वारा शिक्षा दहेज प्रथा पर नाटक का प्रस्तुतिकरण कर उपस्थित अभिभावकों का दिल दहलाते हुए प्रेरित किया गया मौके पर उपस्थित डॉ रेखा सिन्हा प्रधानाचार्य,उच्च विद्यालय अंडवस l शिवकुमार सर, चंद्रमौली सर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय सिलाव ने बच्चों के प्रति प्यार एवं संस्था (bwds) के कार्यक्रम की प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया अंत में अतिथिगणो को संस्था (bwds) के द्वारा एक एक पौधा भेंट किया गया कार्यशाला में उपस्थित श्री प्रहलाद प्रसाद ( पर्यवेक्षक) राजेश सर, सुनीता कुमारी, सुश्री कीर्ति, भीम पासवान, ऋषिकेश, आरती कुमारी, सुनील सर का भागीदारी सराहनीय रहा धन्यवाद कार्यक्रम अल्पाहार सहित समापन किया गया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments