Friday, September 20, 2024
Homeअवार्डधनंजय टीचिंग सेंटर में 12 वी की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के...

धनंजय टीचिंग सेंटर में 12 वी की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए सेमिनार

18 जनवरी दिन रविवार को भैसासुर अवस्थित धनंजय टीचिंग सेंटर में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीबन 900 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया, ये सभी छात्र छात्राएं इसी वर्ष 12 वीं की परीक्षा देकर लौटे हैं, जो अपने भविष्य को संवारने के लिए अपने आगे की कदम रखने को तैयार है! इन बच्चों को हिम्मत, हौंसला और आगे की सही कदम उठाने हेतु इस कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया!धनंजय टीचिंग सेंटर में 12 वी की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए सेमिनार

इस आयोजन में धनंजय टीचिंग सेंटर से पुर्व में सफल छात्रों ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी को साझा करते हूए, इन बच्चों को प्रेरित किया, जिसमे SO महिला थाना बेतिया सुधा कुमारी, SBI Branch manager चंडी के आदित्य राज, सहकारिता विभाग Extension Officer रजनी कुमारी , प्रतीक कुमार preventive officer और प्रिंस भारती सिविल न्यायाधीश, ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के मुल मंत्रों से इन बच्चों को प्रेरित किया विषय चयन सेट प्रैक्टिस के साथ साथ तैयारी की राह में विभिन्न चुनौतियों को आसान बनाने के लिए कई टीप्स प्रदान किए!धनंजय टीचिंग सेंटर में 12 वी की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों के लिए सेमिनार
इस सेमिनार का आयोजन कर रहे धनंजय टीचिंग सेंटर के धनंजय सर ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस पर ध्यान आकर्षित किया वही इन परिक्षाओं के दौरान शत् प्रतिशत प्रश्नों के ऊत्तर मे समय प्रबंधन हेतु कई टिप्स प्रदान किये ! इस सेमिनार मे मंच संचालन कर रहे अरिस्टोटल बायलाजी के आशुतोष सर ने अपनी जादुई आवाज का जलवा कायम रखा और छात्रों के आगे के रणनीतियों पर अमल करने की शुभकामनाएं प्रदान की, अपने अपने भविष्य को संवारने के इरादे से आये हुए तमाम छात्र छात्राएँ, धनंजय सर को इस आयोजन के लिए धन्यवाद करते हुए कृतज्ञता जाहिर की  इस आयोजन में धनंजय टीचिंग सेंटर के अन्य सदस्य राकेश कुमार सिन्हा, अनुपम कुमार, गोपाल कृष्ण अनुरागी, राजीव कुमार ने अपने अपने विषयों पर अपनी प्ररेणा प्रदान की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments