बारवी परीक्षा में बिहार स्टेट टोपर सोनाली कुमारी से SDPI के नेताओ ने उनके घर चमन गली शेरपुर मुहल्ला बिहार शरीफ जाकर छात्रा एवं उनके परिवार को बधाई दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की SDPI के नेता शमीम अख्तर ने कहा कि नालंदा ज्ञान की धरती है और विश्व का पहला विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय है इसलिये यहां की मिट्टी में अलग बात है यहां टैलेंट की कमी नही है सोनाली कुमारी ने नालंदा का नाम रोशन किया है और ये आगे UPSC की तैयारी भी करना चाहती है इसलिये हम बुके मोमेंटो के साथ अपनी ओर से UPSC का एक किताब भेंट करना चाहते हैं
ताकि ऐसे बच्चों का हौसला बना रहे और बिहार का काम पूरे देश मे चमके,सोनाली के पिता ठेला पर सब्जी बेचने का काम करते हैं सोनाली गरीब परिवार से आती है यह देखते हुए SDPI के जिला अध्यक्ष आसिफ अहसान ने कहा कि भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी आर्थिक मदद भी करेगी ताकि तेज तर्रार छात्रा को पढ़ने में कोई रुकावट न आए!