Saturday, September 21, 2024
Homeउद्घाटनएसडीपीआई ने किया नवनिर्मित खुदरा मछली मंडी मार्केट का उद्घाटन।

एसडीपीआई ने किया नवनिर्मित खुदरा मछली मंडी मार्केट का उद्घाटन।

नवनिर्मित मछलीमंडी का एसडीपीआई प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शमीम अख्तर एवं सोगरा वक्फ एस्टेट के प्रभारी मोताबल्ली जनाब मुखतारुल हक साहब ने फीता काट कर किया शुभारंभ।बिहारशरीफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एस०डी०पी०आई०) के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शमीम अख्तर ने जमीन पर उतर कर पीड़ित मछली व्यवसायों की दुखभरी कहानी सुनकर फौरन जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार से उचित विकल्प निकाल कर समस्या का शीघ्र निदान करने की मांग की। जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी बिहारशरीफ में जगह उपलब्ध कराया गया।मगर वहां सुविधा का अभाव होने के कारण खुदरा व्यापारियों ने इसका विरोध किया और शहर के भीतर ही सुरक्षित जगह मांगने की बात कही। जिसको देखते श्री शमीम अख्तर ने खुदरा संघ के लोगों के साथ मिलकर शहर के जाने माने संस्था सोगरा वक्फ एस्टेट बिहारशरीफ के प्रभारी मोतावल्ली जनाब मुखतारुल हक साहब एवं पीर साहब से मिलकर वक्फ बोर्ड की खाली पड़ी जमीन पर खुदरा मछली विक्रेताओं को एक मार्केट खोलने की दरख्वास्त की जिसको वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने मंजूरी देकर निराश हुए गरीब मछली विक्रेता लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई जिसका हम और खुदरा मछली विक्रेता संघ के लोग शुक्रगुजार हैं। खैर इस पूरे दो महीने की अथक प्रयासों से आज फिर से मछली मंडी को पुनः स्थापित कर जनता की सेवा के लिए खोल दिया गया है। अब लोग पहले की तरह ताजा मछली खरीद-बिक्री कर सकते हैं। इसके लिए मैं जिलाप्रशासन के साथ उन तमाम लोगों का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिसने हमें इस लायक समझा और एक मौका दिया खिदमत करने का जिसका मैं आभारी हूं हमने इसे अपना कर्तव्य समझ कर पूरी निष्ठा ईमानदारी से काम को अंजाम दिया।हमारा मकसद जनता के समस्याओं का निदान करना है एवं शहर के विकास और रोजगार में जहां तक हो सके हर संभव सहायता करना है जिससे किसी गरीब का जीवन यापन करना आसान हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments