Friday, December 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़डी.ए.वी.स्कूल लहेरी में हुई विज्ञान प्रदर्शनी

डी.ए.वी.स्कूल लहेरी में हुई विज्ञान प्रदर्शनी

डी.ए.वी.स्कूल लहेरी में हुई विज्ञान प्रदर्शनी

बिहार शरीफ शहर के हृदय स्थल में अवस्थित एस .पी आर्य डी ए वी स्कूल में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।

विज्ञान प्रदर्शनी के साथ ही अनेकानेक छात्र छात्राओं ने आर्ट – क्राफ्ट गैलरी एवं फूड स्टॉल लगाकर अपनी असीमित क्षमताओं को प्रदर्शित किया । कार्यक्रम का श्रीगणेश मुख्य अतिथि के रूप में डी ए वी .पावर ग्रिड के प्रधानाचार्य श्री वी .के . पाठक के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं रिबन काट कर हुआ ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह के मार्गदर्शन एवं सुयोग्य शिक्षकों के प्रशिक्षण में सैकड़ो छात्रों नेअपने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया । जिसमें आठवीं कक्षा से भूकंप पूर्व सूचना अलार्म ,स्पीकर , कूलर, सक्रिय ज्वालामुखी ,वाटर फिल्टर ,वर्षा जल फिल्ट्रेशन आदि का सुंदर प्रदर्शन किया गया ।
आठवीं कक्षा की छात्रा अभिलाषा ने मस्तिष्क एवं आंखों की क्रियाओं के संचालन का प्रदर्शन अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ी खूबसूरती से किया । सातवीं कक्षा से हर्ष एवं सर्वांग बालाजी ने भी अच्छा स्पीकर प्रदर्शित किया ।
छठी कक्षा से अथर्व ने पवन चक्की दर्शाई तो आदित्य एवं नाइसा ने सक्रिय ज्वालामुखी का प्रदर्शन किया ।
चौथी कक्षा के कनिष्क ने कूलर एवं अंकुश ने इलेक्ट्रिक बेल को प्रदर्शित कर सभी को अभिभूत कर दिया ।
फूड काउंटर पर सारा फातमा , कृतिका , अभिलाषा , यश ने अन्य सहपाठियो के साथ फ्रूट चाट , अंकुरित मूंग – चना चाट एवं झालमूढ़ी का चटपटा स्वाद चखाया । इसके साथ ही अयान गनी ने अपने मित्रों के साथ कॉफी काउंटर पर सबका आशीर्वाद पाया।
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह ने यह बताया कि छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं और होते रहेंगे ।
आशा है आज का यह कार्यक्रम अभिभावकों एवं अतिथियों के हृदय में लंबे समय तक सुखद अनुभूति की स्मृति बनाए रखेगा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments