Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग के लिए स्कूल संचालकों की भी होगी...

स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैकिंग के लिए स्कूल संचालकों की भी होगी भुमिका

नालंदा न्यूज- स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहारशरीफ नगर निगम को रैकिंग में सुधार लाने के लिए चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इस वार स्वच्छता सर्वेक्षण में आम लोगों की भुमिका पर विशेष जोर दिया गया है। इसके लिए स्वच्छता सर्वेक्षण ऐप व पोर्टल पर सबाल-जबाव के साथ-साथ सफाई के प्रति आम लोग कितना जागरूक हैं इसका भी आकलन किया जा रहा है। ऐप डाउन लोड कर सुझाव व शिकायत प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नीजी विद्यालयों की भुमिका को शामिल करने के लिए नगर निगम सभागार में संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपनगर आयुक्त उपनगर आयुक्त विनोद कुमार रजक ने कहा कि इस वार स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहारशरीफ नगर निगम के रैकिंग में सुधार के लिए काफी प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्कूल की भी भागीदारी हो इसलिए संचालकों के साथ बैठक की गई है। हाईयर क्लास के वैसे बच्चे जो मोबाईल का प्रयोग करते हैं उन्हें स्वच्छता ऐप के बारे में जानकारी देते हुए समस्याओं को ऐप व पोर्टल पर शिकायत व सुझाव के लिए प्रेरित करें। क्योंकि भारत सरकार यह भी जानना चाहती है कि स्वच्छता के प्रति आम जनता कितना जागरूक है।
प्रतियोगिता को होगा आयोजन सिटी मैनेजर राजीव कुमार ने बताया कि स्वाच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों के बीच स्लोगन, पेंटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी हो इसके लिए स्कूल संचालकों से अपील की गई है। उन्होंने बताया कि श्रमकल्याण मैदान में 3 मार्च को 10:30-11:30 तक स्लोगन व 12 बजे से 1:30 बजे तक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। और 5 मार्च को नगर निगम सभागार में 11-1:30 बजे तक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। पेंटिंग व स्लोगन के लिए प्रत्येक स्कूल से 8-10 और भाषण प्रतियोगिता में 3-3 विद्यार्थियों काे शामिल किया जाएगा। सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments