सुरक्षा घेरा के साथ आज कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर राजगीर दाँत एवं आंख अस्पताल के प्रांगण में फलों का राजा आम (आम्रपाली नस्ल) का एक पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । मौके पर दंत चिकित्सक डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि एक पेड़ 100 पुत्र समान होता है। अपने जीवन काल में हर एक वर्ष एक पेड़ जरूर लगाएं उन्होंने आगे कहा कि पेड़ लगाने से ज्यादा जरूरी है उसको बचाना।
मौके पर जैन संत लोह पुरुष सोहम् मुनि जी महाराज ने कहा कि आज पर्यावरण दूषित हो चला है इसको बचाने का एक ही उपाय है जैसे शहरों में कंक्रीट का बड़े बड़े बिल्डिंग खड़ा कर रहे हैं ठीक उसी तरह से पेड़ पौधे का जंगल लगाना पड़ेगा तब मानव जाति को इसका लाभ मिल पायेगा। मौके पर कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहायक रमेश कुमार पान, जिला स्तरीय प्रशिक्षक गोपाल शरण मेहता, शिक्षक शोभा देवी, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, स्वीटी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।