नालंदा आज भी ज्ञान के मामले में किसी से पीछे नहीं है । यहां के लोग मेहनत कर विकास की नई इबारत लिखने में विश्वास करते है । बिहार शरीफ के खंदक पर के छात्र सौरभ कुमार भारती ने जब बीपीएससी परीक्षा में बाजी मारी तो परिवार सहित मुहल्ले में खुशियां छा गई । बचपन से ही काफी तेज तर्रार सौरभ ने अपने कठोर परिश्रम के बल पर बिहार प्रशासनिक सेवा मे 15 वीं स्थान लाकर जिले को गौरवान्वित किया है । सौरभ के इस सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है । जो लोग मेहनत करते है वो जीवन ने सदैव आगे बढ़ते जाते है ।कहा गया है कि मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है , जिंदगी का हर लम्हा इम्तिहान होता है । भागने वाले को कुछ नहीं मिलता दुनिया में, संघर्ष करने वाले के क़दमों में ही जहान होता है । उक्त पंक्ति को सौरभ ने चरितार्थ कर परीक्षा पास कर लिया ।
नालंदा जिला के बिहारशरीफ खंदक पर के निवासी अशोक कुमार के पुत्र सौरभ कुमार भारती अपने बुलंद इरादे और मजबूत इच्छाशक्ति के धनी है । जो ठान लेते है वो जरूर करते है ।उनका मानना है कि हमेशा बड़ा सोच रखना चाहिए।इंसान अगर चाह ले तो बड़ा से बड़ा काम कर सकता है । *समाजसेवियों ने दी बधाई * समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव तथा सदभावना मंच ( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने घर जाकर उन्हें बधाई देते हुये कहा कि सौरव कुमार भारती ने जिले का नाम रौशन किया है। सौरव बचपन से ही अत्यंत मेघावी और अनुशासन प्रिय छात्र रहे है ।सभी प्रेमियों ने उनके सुखद और मंगल भविष्य कि कामना की है।