Saturday, September 21, 2024
Homeधरनागांधीगिरी पर उतरे सफाईकर्मियों ने शहर में की सफाई,आउटसोर्सिंग पर अड़े रहें...

गांधीगिरी पर उतरे सफाईकर्मियों ने शहर में की सफाई,आउटसोर्सिंग पर अड़े रहें कार्यपालक

पर्यटक नगरी राजगीर में सफाई व्यवस्था अभी भी तानाशाही की भेंट पर चढ़ा हुआ है यही वजह है सफाईकर्मियों द्वारा हड़ताल की समाप्ति के बाबजूद सफाईकर्मियों से नगर परिषद राजगीर कार्यालय द्वारा कार्य नही लिया जा रहा है।नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और बोर्ड के लोग आउटसोर्सिंग पर अभी भी अड़े हुए हैं। इधर गुरुवार की सुबह सफाईकर्मियों के द्वारा स्वतः नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया।सफाईकर्मियों के समर्थन में नगर परिषद अध्यक्ष मुन्नी देवी के पति पूर्व उपाध्यक्ष श्यामदेव राजवंशी भी झाड़ू लेकर सड़को की सफाई करते दिखे। नगर परिषद कार्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुक्ति शंकर सिंह,सफाई कर्मचारी संघ के नेता बादल कुमार के अलावे नगर परिषद के कर्मचारियों एवँ सफाईकर्मियों ने मिलकर विभिन्न सड़को को साफ किया। सड़क सफ़ाई के बाद सफाईकर्मियों ने जे पी चौक के पास एकत्रित होकर नगर परिषद कार्यपालक और बोर्ड के किंगमेकरो पर जमकर आरोप लगाए।

गांधीगिरी पर उतरे सफाईकर्मियों ने शहर में की सफाई,आउटसोर्सिंग पर अड़े रहें कार्यपालक  गांधीगिरी पर उतरे सफाईकर्मियों ने शहर में की सफाई,आउटसोर्सिंग पर अड़े रहें कार्यपालक

इस बीच राजगीर अनुमण्डल पदाधिकारी अनिता सिन्हा,राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी जफर इकबाल,थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी भी जेपी चौक पर पहुंचकर सफाईकर्मियों की समस्याओं को सुना।सफाईकर्मी संघ की ओर से बादल कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर से वापस आ गए हैं लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी कुछ लोगो के दवाब में जिद्द पर अड़े हुए है की सफाई कार्य आउटसोर्सिंग से ही होगा। सफाईकर्मियों ने कहा कि बिना टेंडर महीने के बीस लाख रुपये का कार्यादेश कैसे दिया जा सकता है।इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए कहा कि हम सफाई आउटसोर्सिंग से ही कराएंगे।कार्यपालक पदाधिकारी के इस बयान से सफाईकर्मी उग्र हुए और उन्होंने भी कहा कि किसी भी परिस्थिति में आउटसोर्सिंग से काम नही किया गांधीगिरी पर उतरे सफाईकर्मियों ने शहर में की सफाई,आउटसोर्सिंग पर अड़े रहें कार्यपालक

जाएगा।मौके पर उपस्थित पूर्व पार्षद व समाजसेवी श्याम किशोर भारती ने अनुमण्डल पदाधिकारी को अवगत कराया कि आउटसोर्सिंग से कम बजट में यदि शहर की सफाई व्यवस्था चल रही है तो बोर्ड पर आर्थिक बोझ देने की क्या जरूरत है।हाईकोर्ट द्वारा भी जब आठ माह के लिए सरकार को जवाब देने का निर्देश है तो तत्काल आउटसोर्सिंग की आवश्यकता किसलिए है।पूर्व पार्षद ने नागरिक और साफ सफाई के हित मे वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप कर समस्या को सुलझाने का निवेदन किया।इस बीच राजगीर एसडीओ अनिता सिन्हा द्वारा भी सफाई समस्या पर बैठकर बातचीत करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। गुरुवार की दोपहर शिफ्ट में नगर परिषद सफाईकर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से कूड़ा कचड़ा भी उठाने का कार्य किया।डोम कल्याण संघ के अध्यक्ष बादल कुमार ने कहा कि नगर परिषद कार्यालय से जेसीबी और वाहन किराए पर मांगकर शहर में सफाई व्यवस्था सफाईकर्मियों की ओर से किया जा रहा है लेकिन किसी भी परिस्थिति में आउटसोर्सिंग के द्वारा सफाई कार्य नही किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments