Friday, December 20, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़आंगनबाड़ी केंद्र लोहड़ी के बच्चों को बीच बांटी गई सैंडिल।

आंगनबाड़ी केंद्र लोहड़ी के बच्चों को बीच बांटी गई सैंडिल।

आंगनबाड़ी केंद्र लोहड़ी के बच्चों को बीच बांटी गई सैंडिल।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के सहयोग से ‌मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा दोनों आंगनबाड़ी सेविका पुनम कुमारी केन्द्र, संख्या 83और नीतु कुमारी केन्द्र संख्या 190 लोहड़ी के नेतृत्व में उपस्थित चालीस बच्चों को सैंडिल दिया गया। ईस कार्यक्रम में मानव सेवा केन्द्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम लोहड़ी में सैंडिल वितरण किया गया है आप अपने बच्चे को प्रति दिन केन्द्र पर भेजे ताकि आगे चलकर बच्चे स्कूल जाने लायक हो जाए। आप अपने स्तर से बचाव बच्चों को करते हैं उसी कड़ी में स्वच्छ शिक्षित और मजबूत करने हेतु सरल उपाय केन्द्र पर भेजना है सहयोगी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह, माधव मोहन, जितेश कुमार , शत्रुध्न के साथ कई लोग शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments