दिनांक 06/07/2021 को बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर समराज विकास पार्टी द्वारा देश में बढ़ते महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उससे लगता है कि आने वाले समय में लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थो पर असीमित टैक्स वसूल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सरकार टैक्स वसूली सरकार बनकर रह गयी है। और पेट्रोल पम्प को टैक्स वसूली केन्द्र बना दिया गया है। इसके अलावे आम जनता रसोई गैस, खाद्य तेल एवं बिजली की बढ़ती कीमतों से परेशान है। परन्तु सरकार को इनकी परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है।
आगे दिलीप कुमार ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार तत्काल महंगाई पर अंकुश नहीं लगाया तो हमारी पार्टी देशव्यापी आन्दोलन करेगी। और 2024 तक भाजपा का नामोनिशान देश से मिटा देंगे क्योंकि यह देश को बर्बाद करने पर उतारू हो गया है।आज के इस कार्यक्रम में अमोद कुमार, कृष्णमुरारी कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, ऋषि राज कुमार, राजीव चौहान, राजोचित विंद, मन्नु मेहता, रमेश चन्द्रवंशी, विपिन कुमार, बाल्मीकी पासवान, मन्ती देवी, सुशीला देवी, सुनील आनंद, सुवोध पंडित, मो. चांद आलम, असगर भारती, विनय कुमार, मुकेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थें।