Sunday, December 22, 2024
Homeअभियानहर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में तिरंगे झंडे की बिक्री...

हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में तिरंगे झंडे की बिक्री शुरू।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाकघर में तिरंगे झंडे की बिक्री शुरू।

हर घर तिरंगा अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने अभियान तेज कर दी है।भारतीय डाक इस पहल पर आम लोगों को घर बैठे ₹25 में तिरंगे झंडे उपलब्ध करवा रही है। नालंदा के डाक अधीक्षक श्री कुंदन कुमार ने बताया की जिले बासी घर बैठे तिरंगे झंडे को खरीद सकते हैं या अपने नजदीकी डाकघर में भी जा करके तिरंगे झंडे की खरीदारी की जा सकती है जिसका शुल्क मात्र ₹25 रखा गया है ।
आनलाइन खरीदारी के लिए ग्राहकों को www.epostofffice.gov.in पर विजिट करना होगा ।
इस पोर्टल पर लोग घर बैठे तिरंगा खरीद सकेंगे।
कीमत और आकार-भारतीय ध्वज का आकार 20 इंच x 30 इंच आकार है। तिरंगे का बिक्री 25 रुपया प्रति पीस है। भारतीय झंडे पर कोई जीएसटी नही है। ध्वज का वितरण निकटम डाकघर द्वारा nisulk किया जाएगा। किसी भी ऑर्डर पर डिलिवरी चार्ज नहीं है। इस मौके पर डाकपाल श्री राजीव रंजन कुमार, नरोत्तम कुमार, शैलेंद्र कुमार, कुमार अभिषेक सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments