ग्रामीण चिकित्सक को किया गया सम्मानितमानव सेवा केंद्र लोहड़ी एवं सहयोगी संस्था गूंज के सहयोग से ग्रामीण चिकित्सकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन धमौली स्थित आंख अस्पताल के सभागार में किया गया। मौके पर ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका जनकल्याण का प्रथम उपचार प्रशिक्षण का भी आयोजन किया गया ।जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने प्रमुख सलाह दिए। एवं ग्रामीण चिकित्सकों के महत्वपूर्ण प्रश्न का जवाब भी दिया।कार्यक्रम में असंगठित क्षेत्र के कामगारों की मजबूती पर बल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंकज स्वेताव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सहयोगी संस्था गूंज के अरुण कुमार उपाध्याय जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी महेश प्रसाद सिंह ने किया।जबकि मंच संचालन संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने किया।वही इस मौके पर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन कुमार, हड्डी नस रोग विशेषज्ञ डॉ शशिकांत कुमार , नाक ,कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. शंभू शरण गुप्ता , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सुमन , सर्जन डॉ ललन कुमार प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए।इस मौके पर मानव सेवा केंद्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना काल में ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका सराहनीय रहा है। साथ ही हमें इन सभी का सम्मान करना चाहिए वही पंकज स्वेताव ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राज्य और देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान है ।जिसमें ग्रामीण चिकित्सक भी असंगठित क्षेत्र में आते हैं । साथ ही इस मौके पर ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती के सचिव विनोद पांडे ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका पर चर्चा किया ।इस कार्यक्रम में 50 ग्रामीण चिकित्सकों को स्वास्थ्य कीट , मास्क तथा ग्लव्स देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में विक्की कुमार शुभम कुमार ,लक्ष्मी नारायण पांडे, सुबोध पांडे ,शिवम कुमार, गौतम कुमार ,प्रीतम कुमार, गोपाल कुमार ,आलोक कुमार, सहित लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
मानव सेवा केंद्र लोहड़ी एवं सहयोगी संस्था गूंज के सहयोग से ग्रामीण
0
91
RELATED ARTICLES