ग्रामीण चिकित्सक को किया गया सम्मानित। गूंज संस्था पटना के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम उपचार करने वाले चिकित्सक को किया गया प्रोत्साहित। अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के शिवजी चतुर्वेदी राज्य प्रमुख के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत एवं दीप ज्योति कल्याण संस्थान नानन्द के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम सिलाव प्रखंड स्थित डाक्टर शैलेन्द्र कुमार जी के मकान में असंगठित क्षेत्र कामगार ग्रामीण चिकित्सक के एक दिवसीय शिक्षण सह सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसका अध्यक्षता सुबोध कुमार रविदास ने किया। गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने के लिए गूंज संस्था तीस राज्य में छोटे छोटे संस्था को विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों किसानों महिला बच्चे के बिच में लगे हुए संगठन संस्था को सहयोग देते हुए लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है यही कड़ी में आज आमजनों के सहयोग करने वाले ग्रामीण चिकित्सक को सम्मानित किया गया है आपका सहयोग कोविड जैसे महामारी में विना जान के प्रवाह किए जो काम काबिले तारीफ है इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण स्वास्थ्य चिकित्सक को सबसे पहले रोगी को बी पी जांच करें और सही उपचार करने का प्रयास करें आज आमजनों को जरूरत है आपका यानी ग्रामीण क्षेत्रों चिकित्सक को सम्मानित कार्यक्रम के तहत मेडिकल सेफ्टी किट जो गूंज और ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती से किया है मानव कल्याण हेतु सराहनीय पहल है। ईस मौके पर असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग नालन्दा जिले में कई गांवों में मदद कर रही है डी एफ डब्ल्यू श्रमदान बाढ़ राहत चिकित्सक सम्मान निरन्तर सफलता पुरवक कर रही है जो सराहनीय कार्य क्रम है। डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए संगठन संस्था को सहयोग आवश्यक है मानव जीवन अस्त-व्यस्त में भी मदद करने वाले को सहृदय आभार व्यक्त करता हूं।आये अतिथियों को स्वागत करते हुए दीप ज्योति कल्याण संस्थान नानन्द के सचिव सुबोध कुमार रविदास ने धन्यवाद दिया और कहा कि कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद हमारी संस्कृति हमारी धर्म है ईस मोके पर गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया विकास कुमार विक्की कुमार अनिल कुमार के साथ सैकड़ों सम्मानित चिकित्सक मोजूद थे।