सामाजिक सेवा में अनवरत काम करने वाली संस्था रोटरी क्लब तथागत ने आगामी सत्र 2022-23 के लिए अपने 21वीं आम बैठक में बैंकर रोटेरीयन अनिल कुमार को अध्यक्ष पद के लिए जबकि सामाजिक सेवा से जुड़े रोटेरीयन परमेश्वर महतो को सचिव पद के लिए सर्वसम्मति से चुन लिया। 1 जुलाई 2022 से शुरू होने वाले सत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों में अब इनकी अहम भूमिका होगी। इस बारे में रोटेरीयन डॉ श्याम नारायण प्रसाद ने दोनो पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा की रोटरी का काम लगातार बढ़ रहा है
और इसलिए हमारे प्रति लोगों की अपेक्षाएँ भी बढ़ी है। डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा की हमें पूरा विश्वास है की दोनो के नेतृत्व में रोटरी तथागत सामाजिक कार्यों में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। चुनाव के बाद रोटेरीयन अनिल कुमार ने कहा की वरिष्ठ रोटेरीयन के सहयोग एवं मार्गदर्शन में हम नए नए प्राजेक्ट्स को लेकर सफल बनाने की कोशिश करेंगे। रोटेरीयन परमेश्वर महतो ने रोटरी तथागत के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा की जो भी अपेक्षाएँ हमसे रखी गई है सभी के सहयोग से हमलोग पूरा करेंगे। उन्होंने कहा की पिछले साल रोटरी तथागत पौधा रोपण, टीकाकरण, ग्रीन होम प्राजेक्ट्स, रोटरी किड्स प्राजेक्ट्स, स्वास्थ्य परीक्षण प्राजेक्ट्स सहित अनेकों काम किया। टीकाकरण में सराहनीय कार्य करने के लिए जिला प्रशासन ने भी रोटरी तथागत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया था।