Friday, December 20, 2024
Homeकार्यक्रमरोटरी क्लब ऑफ तथागत की ओर से मांझी टोला मुरौरा में 100...

रोटरी क्लब ऑफ तथागत की ओर से मांझी टोला मुरौरा में 100 कम्बल वितरित किया |

रोटरी क्लब ऑफ तथागत की ओर से दिनांक 5 जनवरी दिन शुक्रवार को मांझी टोला मुरौरा में 100 कम्बल वितरित किया गया। रो0 डॉ सुनील कुमार एवं रो0 डॉ ममता कौशांबी की माता श्री स्व0 रामकली देवी के प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर यह कंबल वितरण किया गया।क्लब अध्यक्ष रो0 दीपक कुमार ने बताया कि बढ़ती ठंढ को देखते हुए इस प्रकार का कार्यक्रम आने वाले समय मे और किया जाएगा।

रोटरी क्लब ऑफ तथागत की ओर से मांझी टोला मुरौरा में 100 कम्बल वितरित किया |  रोटरी क्लब ऑफ तथागत की ओर से मांझी टोला मुरौरा में 100 कम्बल वितरित किया |

प्रोजेक्ट चेयरमैन रो0 अनिल कुमार ने बताया कि मांझी टोला में जरूरतमन्द लोगों के बीच यह बहुत ही पुनीत कार्य हुआ।वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ अरबिंद कुमार सिन्हा ने इस कड़कड़ाती ठंढ में उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर रो0 डॉ इंद्रजीत कुमार,रो0 डॉ सुनील कुमार,रो0 डॉ राजेश कुमार,रो0 बिनोद गुप्ता,रो0 आशीष रस्तोगी एवम रो0 जोसफ टी टी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments