रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने भारत सरकार की 15 से 18 वर्ष आयु के कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कोरोना टीकाकरण केंद्र का आयोजन किया, जिसमें संत ज़ेवियर गर्ल्स स्कूल के सैकड़ों बच्चों को लगाया गया कोरोना की पहली डोज़।रोटरी क्लब नालंदा के प्रेसिडेंट संतोष कुमार एवं सचिव योगेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को कोरोना की टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने प्रोजेक्ट चैयरमैन पंकज कुमार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प अपने परिसर में लगाने के लिए बधाई दिया। पंकज कुमार ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को टीका जरूर लगायें ताकि नालंदा कोरोना मुक्त हो सके। उन्होंने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं लाभदायक है। वैक्सीनेशन केंद्र में अजय कुमार सिन्हा एवं डॉक्टर विश्वनाथ कुमार के द्वारा बच्चों एवं अभिभावकों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया गया। रो.ओमप्रकाश एवं रो.रवि शंकर (CA) के द्वारा टीका लगाने वाले बच्चों के बीच चॉकलेट एवं बिस्किट दी गई।
क्लब के पर्यावरण चेयरमैन ओमप्रकाश जी ने लोगों को कोरोना की संभावित तीसरी लहर सेसावधान रहने एवं टीका जरूर लगाने की सलाह दी है। इस मौके पर मौजूद चार्टर प्रेसिडेंटअजय कुमार सिन्हा ने भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही 15 वर्ष के नीचे की आयु के बच्चों के लिए भी कोरोना वैक्सीन की स्वीकृति मिलें, ताकि छोटे बच्चे भी सुरक्षित हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनीता सिन्हा, रपंकज कुमार,क्लब ट्रैनर रवि शंकर, दिग्विजय सिंह, राजा बाबू, डॉक्टर कुमार सौरभ, संजीत डॉक्टर अजीत सिंह इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।