Tuesday, December 24, 2024
Homeकोरोनारोटरी क्लब बिहार शरीफ ने बिरनावां में टीकाकरण शिविर लगाया

रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने बिरनावां में टीकाकरण शिविर लगाया

वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी नालंदा, श्री योगेंद्र सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार रोटरी क्लब आफ बिहारशरीफ के द्वारा जिले के वीरनावां गांव में मंगलवार को कोविड टीकाकरण शिविर लगाया गया। आयोजन के पहले से ही क्लब के द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया गया था जिसके कारण आज गांव के अधिकांश महिला एवं पुरुष ने उत्साह पूर्वक इस शिविर में भाग लेकर टीका लगवाया। शिविर में लोग कोरोना वैक्सीन लेने के उपरान्त आकर्षक सेल्फी जोन का भी आनंद लिया।

रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने बिरनावां में टीकाकरण शिविर लगाया  रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने बिरनावां में टीकाकरण शिविर लगाया  रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने बिरनावां में टीकाकरण शिविर लगाया

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष डॉ रवि चंद्र कुमार ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने ग्राम वासियों से टीका लगवाने की अपील की ,शहर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार ने कहा कि यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं असरदार है। करोना बीमारी से बचाव के सिर्फ एक ही उपाय है कि आप टीका लगबाये। क्लब के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में निरंतर कार्यक्रम किया जा रहे हैं,कार्यक्रम का उदघाटन प्रोजेक्ट चेयरमैन रो.कुमारी अर्चना ने फीता काटकर किया, इस अवसर पर रोटरी बिहार शरीफ के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments