राजद अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु के नेतृत्व में बड़गांव, कोसुक, मोरा तालाब, इमादपुर, आशा नगर, मणीराम अखाड़ा समेत कई छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रती माता-बहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए पंचायत स्तर पर सभी राजद कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से तत्पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
राजद के प्रदेश महासचिव हुमायूं अख्तर तारीक ने कहा कि छठ पर्व पर सभी घाटों पर राजद कार्यकर्ता पूरी व्यवस्था के साथ तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार पर्यटन मंत्री रहते हुए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बड़गांव में टेंट सिटी की व्यवस्था की गई थी, जिसे इस वर्ष भी दोहराया जा रहा है। राजद युवा अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि युवा राजद कार्यकर्ताओं की टीम भी छठ घाटों पर मौजूद रहेगी, ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
इस निरीक्षण कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी सुनील साव, दीपक कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, अनिल अकेला, अरविंद यादव, पवन यादव, विनोद प्रसाद, शेखर यादव सहित कई राजद नेता उपस्थित रहे।