Saturday, September 21, 2024
Homeबैठकअभियंताओं के साथ गंगा जल आपूर्ति पर समीक्षात्मक वैठक

अभियंताओं के साथ गंगा जल आपूर्ति पर समीक्षात्मक वैठक

जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर द्वारा जल संसाधन तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अभियंताओं के साथ गंगा जल आपूर्ति पर समीक्षात्मक वैठक की गई।
बताया गया कि घोड़ा कटोरा रिजरवायर तथा जापानी मन्दिर संप तक पानी पंहुँच गया है।संप हाउस से नगर के 19 वार्डों के सभी घरों में जलापूर्ति हेतु पाईप का कनेक्शन कर दिया गया है।छूटे 478 घरों में संकीर्ण गली के कारण कनेक्शन नहीं हो सकने के कारण बताया गया कि जी आई पाइप से कनेक्शन करा दिया जाएगा।जिला पदाधिकारी ने इन छूटे घरों में कनेक्शन एक सप्ताह के अंदर करा लेने के निदेश दिए।
जल संसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि सी आर पी एफ कैम्प तथा पुलिस ट्रेनिंग अकादमी तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है।जल संसाधन द्वारा पाइप लाइन बिछाने में जो सड़कों की खुदाई की गई थी उसकी मरम्मती करा दी गयी है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा बताया गया कि जापानी मंदिर संप हाउस से बस स्टैंड तक लीकेज ठीक करा लिया गया है।इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व के वैठक में आदेश दिए गए थे।जिला पदाधिकारी द्वारा पिछले वैठक में दिए गए आदेश के अनुपालन में बताया गया कि शहर के 19 वार्डों में बने नए घरों में भी कनेक्शन करा दिया गया है तथा और नए बने घरों में भी कनेक्शन करा दिया जाएगा।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर के अतिरिक्त 13 वार्डों में
अभी पुरानी योजना से ही जलापूर्ति होगी तथा आगे इसमें गंगा जल आपूर्ति करने हेतु बृहत योजना बनाकर बिभाग को भेजा जाएगा। बताया गया कि जापानी मंदिर सम्प हाउस में जेनरेटर स्थापित करा दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी होटलों में सम्प हाउस बनबाने के आदेश दिए तथा अनुमंडल पदाधिकारी को इसके अनुपालन कराने के निदेश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments