जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा हरदेव भवन सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति के समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता की गई। समीक्षा की शुरुआत आगामी पंचायत निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा से की गई। पुनरीक्षण कार्य 01 नवंबर से होना है।उसके पूर्व पुनरीक्षण कार्य से पहले की जानेवाली सभी गतिविधियों को पुरा करने का निदेश दिया गया। बताया गया कि पूर्व लोक सभा एवम विधान सभा के चुनाव में खर्च का ब्योरा सिर्फ 06 प्रखंडों से ही आया है। जिला पदाधिकारी ने शेष बचे प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियो से शीघ्र अधियाचना मांगने,यदि भुगतान हेतु जरूरत हो ,का निदेश दिया। अधियाचना नहीं करने तथा भुगतान लंबित रहने की स्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी जवाबदेह होगें। निर्वाचन में प्रयुक्त वाहनों के लंबित भुगतान नहीं करने के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी ,एकंगरसराय से स्पष्टीकरण मांगा गया। परिवहन विभाग द्वारा वितरित आतुर वाहन धारकों से संपर्क कर उनके वाहनों को स्वास्थ्य या अन्य विभागों से टैग करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में राजगीर शत-प्रतिशत अनुदान के साथ प्रथम स्थान पर है। कम प्रतिशत वाले प्रखंडों :थरथरी तथा गिरियक को अनुदान बढ़ाने के निदेश दिए गए। जिले में परिवहन विभाग के तहत नए ड्राइविंग स्कूल तथा प्रदूषण नियंत्रण केंद्र की स्थापना की भी समीक्षा की गई। आगामी पंचायत चुनाव में वाहनों की आवश्यकता पर सभी संबंधितों को बताया गया। कोविड 19 से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु पर आपदा शाखा से मिलने वाली आश्रित अनुदान के भुगतान की भी समीक्षा की गई।सभी प्रखंडों को भुगतान में तेजी लाने के निदेश दिए गए। 2055 शीर्ष अर्द्ध सैनिक बल के तहत वित्तीय वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 के लंबित ए सी तथा डी सी बिलों पर परवलपुर बी डी ओ से स्पष्टीकरण पूछा गया। सहायक अनुदान मद में आवंटित राशि के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरनौसा तथा नूरसराय से स्पष्टीकरण पूछा गया। वी सी के माध्यम से सभी प्रखंडों के पदाधिकारियों एवम कर्मियों की ली जाने वाली उपस्थिति में सबसे खराब औसत उपस्थिति पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नगरनौसा,नूरसराय तथा रहुइ से स्पष्टीकरण पूछा गया। उक्त उपस्थिति में सरमेरा तथा चंडी प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे।
एच आर एम एस में चार प्रखंडों क्रमशः रहुई,नूरसराय,हिलसा तथा बेन के प्रदर्शन शून्य रहने के कारण चारों प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन निकासी पर रोक लगाई गई। आपूर्ति विभाग के समीक्षा में जन वितरण दुकानों की जांच तथा कार्रवाई में खराब प्रदर्शन वाले अंचलाधिकारियों :हरनौत,राजगीर तथा बेन को फटकार लगाई गई। राशन कार्ड निर्गत हेतु लंबित आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु तथा आर टी पी एस काउंटर पर आवेदन नहीं लेने के आरोप पर प्रखंड विकास पदाधिकारी थरथरी,बेन, चंडी तथा कतरीसराय से स्पष्टीकरण पूछा गया। अभी तक कुल 43,000राशन कार्ड के उठाव नही होने पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इसका शीघ्र निष्पादन कराएं। जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के प्रतिवेदन में डी डीडीओ के व्यक्तिगत अनुपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी बेन के 13 बार अनुपस्थित रहने पर फटकार लगाई गई। आई सी डी एस के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परवरिश योजना में सभी बाल विकास परियोजना कार्यालयोंं से पिछले छह माह में कम आवेदन आने तथा स्वीकृत होने पर रोष प्रकट किया गया। आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता पर सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया गया। पौष्टिक लड्डू वितरण योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली लड्डू की जांच करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा गया।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में लंबित आवेदनों को शीघ्र निष्पादित करने के निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया।
मुख्य मंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना में लंबित आवेदन के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी रहुई से स्पष्टीकरण पूछा गया।
प्रधान मंत्री आवास योजना में नालंदा जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है। प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरियक से प्रधान मंत्री आवास योजना (समेकित)में खराब प्रदर्शन पर स्पष्टीकरण पूछा गया तथा उनके वेतन रोक का निदेश दिया गया। कम्युनिटी सैनिटरी कॉम्प्लेक्स निर्माण में बिंद तथा बेन शत – प्रतिशत उपलब्धि के साथ प्रथम तथा द्वितीय स्थान तथा हरनौत, रहुई सबसे निचले पायदान पर रहे।इसके लिए उन्हें स्पष्टीकरण दिया गया। सात निश्चय के मिला जुला रैंकिंग में गिरियक प्रथम,बिहारशरीफ द्वितीय तथा बेन तृतीय स्थान पर रहा तथा बिंद,नूरसराय एवम कटरीसराय सबसे अंतिम पायदान पर रहे । उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री राकेश कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पदाधिकारी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी नालंदा द्वारा हरदेव भवन सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति के समीक्षात्मक बैठक
RELATED ARTICLES