विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुज कुमार ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक अनुज कुमार ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम अपनी स्व सत्ता एवं गणतंत्र दिवस के जश्न के एहसास को आनंद के साथ महसूस करें। आज का यह दिन हम सब के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की आकांक्षाओं के अनुरूप भारत का निर्माण करना ही उनका सबसे अर्थपूर्ण श्रद्धांजलि होगी। आज का यह अवसर है कि हम इस देश को इस मुकाम पर पहुंचने में योगदान करने वाले भारत मां के लाडलों को नमन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी और युवा पीढ़ी हमारा कल है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ही हमारे देश का भविष्य टिका है। इसलिए उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होना बेहद जरूरी है।
शिक्षक सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि आज का यह दिन हमें नए संकल्पों, नई ऊर्जा, स्वतंत्रता सेनानियों की प्रेरणा, नए विचारों और आत्मनिर्भरता के साथ स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए
आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। इससे आने वाली पीढ़ी नई विचारधारा से जुड़ेगी और आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करेगी।
इस दौरान शिक्षक सच्चिदानंद प्रसाद, अरविंद कुमार शुक्ल, रणजीत कुमार, सुरेश कुमार, जितेंद्र कुमार मेहता, पूजा कुमारी, सतीश कुमार, मुकेश कुमार,विश्व रंजन कुमार, बाल संसद के प्रधानमंत्री आलोक राज, मीणा मंच के अध्यक्षा रानी कुमारी, वीरमनी कुमार, गुड्डू कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने समारोह में सउल्लास भाग लिया।