Tuesday, December 24, 2024
Homeपत्रकारितास्वच्छ पत्रकारिता के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत नालंदा ने प्रखर पत्रकार...

स्वच्छ पत्रकारिता के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत नालंदा ने प्रखर पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य को सम्मानित किया

हरनौत, नालंदा : 19 सितम्बर 2021 : हिन्दुस्तान दैनिक के चीफ ब्यूरो नालंदा के हर दिल अजीज स्वच्छ पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध बिहार प्रदेश में अब्बल पत्रकार से दर्जा प्राप्त शिक्षाविद् प्रखर पत्रकार माननीय आशुतोष कुमार आर्य जी को क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत-नालंदा के द्वारा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरनौत थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा, चंद्रउदय कुमार, अनिल सिंह, डॉ. अरुण कुमार, मुकेश कुमार, धनंजय कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। श्री आर्य के कार्यों की चर्चा करते हुए चंद्रउदय कुमार ने बताया कि यह शुरुआती काल से ही अपने जीवन में जो भी काम किया उसको काफी लगन एवं मेहनत से करते थे। जब उन्होंने हरनौत से प्रखंड स्तर की पत्रकारिता शुरू की थी, तो सुबह से देर रात तक कैसे हम क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा सूचनाओं को जन समस्याओं को एकत्र का भली-भांति उसको अच्छे तरीके से लिख कर भेजें इसी में में लगे रहते थे। आज भी यह अपने कार्यालय समय से पहले जाते हैं तथा देर रात्रि को घर वापस आते हैं। नाना प्रकार की समस्याओं को देखते हुए भी अपने कार्य के प्रति काफी सजग रहते हैं। अपनी लेखनी के माध्यम से ऐतिहासिक स्थलों के भी खोज करते रहते हैं शिक्षाविद् तथा समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा जो इन के सानिध्य में हमेशा रहते हैं। उन्होंने अच्छे कार्यों के लिए मुबारकबाद दी है। तथा ये आगे बढ़े इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।

स्वच्छ पत्रकारिता के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत नालंदा ने प्रखर पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य को सम्मानित किया  स्वच्छ पत्रकारिता के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत नालंदा ने प्रखर पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य को सम्मानित किया
श्रीशर्मा ने कहा कि पत्रकारिता पत्रकार के लिए धर्म की तरह होती है। आशुतोष बाबू हमेशा स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए समाजोत्थान में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। साथ ही साथ लोकतंत्र एवं आमजन की आवाज को आत्म सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ सदैव आमजन के सेवार्थ में लगे रहते हैं, इसके लिए उनका सम्मान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि आशुतोष बाबू फौजियों की तरह राष्ट्र के सच्चे प्रहरी होते हैं। जिस प्रकार देश की सरहदों की फौजी रक्षा करते है, उसी प्रकार से जिले के अंदर फैली कुरीतियों व समस्याओं को मिटाकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं, इसलिए तो पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में फैली बुराईयों को अपनी कलम से वाणी देकर इनके खिलाफ आम जन को जागृत कर रहे हैं। पत्रकार एक समाज सेवक के रूप में समाज में कार्य करते हैं। ऐसे में क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत-नालंदा के द्वारा जो आशुतोष कुमार आर्य जी को सम्मान दिया है वह काबिले तारीफ है। इनके कुशल पत्रकारिता के लिए क्षेत्रीय विकास परिषद हरनौत नालंदा के सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, अखिलेश्वर कुमार, विजय सिंह, अखिलेश सिंह, रामाश्रय सिंह और लालबाबू सिंह ने इस सम्मान के लिए काफी प्रसन्नता जाहिर की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments