उप विकास आयुक्त-सह- उपाध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की अध्यक्षता में आज रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में सोसायटी के मेंबरशिप को बढ़ाने पर चर्चा की गई तथा इसके लिए मेंबरशिप अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि वर्तमान में सोसायटी के बिहार शरीफ इकाई में लगभग 400 मेंबर तथा हिलसा इकाई में लगभग 1000 मेंबर जुड़े हैं।पूर्व के वर्षों में हाई स्कूल एवं कॉलेजों में रेड क्रॉस सोसाइटी के जूनियर विंग का गठन किया गया था, जो धीरे-धीरे निष्क्रिय हो गया।पुनः हाई स्कूल एवं कॉलेजों में सोसाइटी के जूनियर विंग का गठन करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण के बाद विद्यालय खुलने पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया। इसके लिए सभी संबंधित विद्यालय /कॉलेज में एक एक शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा तथा सोसायटी के सदस्यों द्वारा वहां जाकर छात्रों के बीच सोसाइटी की अवधारणा एवं उद्देश्यों के प्रति जागरूकता फैलाया जाएगा।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एसीएमओ, श्री राजेश कुमार, समिति के सदस्य श्री अखलाक अहमद, डॉ विजय कुमार सिंह, श्री परमेश्वर महतो, श्री राजीव कुमार वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में रेड क्रॉस कार्यकारिणी समिति की बैठक
0
49
RELATED ARTICLES