ऑल इण्डिया किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में ४९५ वाँ रैंक लाकर हिलसा का नाम उँचा करने वाले किशोर वैज्ञानिक निशांत को समाजसेवियों द्वारा सम्मानित किया गया . शहर के वरीय पत्रकार चंद्रकांत सिंह के पुत्र निशांत की हौसला आफ़जाई करने सोमवार को उनके घर डा. आशुतोष कुमार मानव , समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, सम्पूर्णानंद प्रभाकर पहुँचे तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए निशांत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की . इस अवसर पर ब्रांड अंबेसडर डा . मानव ने कहा कि भारत सरकार के वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से आयोजित
की जाने वाली प्रतिष्ठित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना ( केवीपीवाय ) की अखिल भारतीय परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर मेधावी छात्र निशांत कुमार ने सचमुच इलाक़े का नाम रौशन किया है . श्री मानव ने कहा कि देश भर के विद्यार्थियों को मौलिक विज्ञान में शोध के लिए दी जाने वाली स्कॉलरशिप में चयनित होना आम तौर पर बेहद कठिन माना जाता है लेकिन निशांत ने अपने माता – पिता एवं गुरू के आशीर्वाद से इसे सम्भव करके दिखाया है . अब शहर के अन्य किशोर भी इनसे प्रेरणा लेकर विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएँगे . समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने भी मेधावी बच्चे का हौसला बढ़ाते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की .