रहुई थाना क्षेत्र इलाके के पैसोंर पंचायत के कुमंडी गांव में रविकेस पासवान की पत्नी ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है। बताया जाता है कि रविकेश पासवान की पत्नी को देर रात प्रस्तुति के दौरान पेट में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद परिजनों ने प्रसूता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्रसूता ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया। इस बच्चे के दोनों हाथ छोटे-छोटे जबकि एक पैर बड़ा और दूसरा पैर छोटा है। बच्चा जन्म लेने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। वही अद्भुत बच्चे के जन्म लेने के बाद परिजन से लेकर के ग्रामीण से भगवान का अवतार मान रहे हैं। इस बच्चे के जन्म लेने को लेकर इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों ने बताया कि बच्चे तो वैसे भी भगवान का रूप होते हैं।